आंकोपुर निवासी नारायण हरि को यूजीसी -नेट परीक्षा में सफलता को लेकर लोग दे रहे बधाई


मखदुमपुर (जहानाबाद)
आँकोपुर निवासी रामअजय शर्मा के पुत्र नारायण हरि ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सामान्य वर्ग श्रेणी से सफलता प्राप्त की है । जिसको लेकर घर-रिश्तेदार में उत्सव का माहौल है ।नारायण हरि ने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की है और अब वह सहायक आचार्य बनने की पात्रता प्राप्त कर चुके हैं ।
अपने बेटे की सफलता पर लालसा देवी भी प्रसन्न हैं,उनका कहना है कि हर माँ चाहती है कि उनका बेटा/बेटी तरक़्क़ी करे।नारायण हरि को समाज सेवा और क्रिकेट खेलने का शौक़ है। बचपन से वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन भाग्य ने कुछ और तय कर रखा था। उनके मित्र,रिश्तेदार, संघ परिवार के साथी स्वयंसेवक सभी खुश हैं। इसी क्रम में हम पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष माँझी ने भी नारायण को बधाई और जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी।नारायण ने बताया कि उन्हें यह सफलता माँ-पिता एवं गुरुओं के आशीर्वाद, और बहनों के प्यार से प्राप्त हुआ है ।मुझे उनके लिए और अपने देश के लिए अभी बहुत कुछ करना है।
बधाई देने में ई० देवेंद्र मांझी राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व प्रत्याशी मखदुमपुर,राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा, चुन्नु शर्मा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस जी, प्रकाश कुमार प्रदेश मीडिया प्रभारी, मनीष कुमार, आशीष मिश्रा, नीतीश मिश्रा अन्य साथियों ने बधाई दी ये