हम नेता चुन्नू शर्मा को समस्तीपुर में “प्राईड ऑफ बिहार” सम्मान से किया गया सम्मानित….


हर सम्मान व्यक्ति के जिम्मेवारियों एवं कर्तव्यों को बढ़ाने का काम करता है : चुन्नू शर्मा…*
Jehanabad : मखदुमपुर के लोकप्रिय नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा को कौन नहीं जानता और उनके व्यवहार से भला कौन प्रभावित नहीं होता,इनके बढ़ती लोकप्रियता एवं जनता के प्रति प्रेम और जनता की चिंता को हर कोई जानता है । तभी तो चुन्नू शर्मा के कहने पर मखदुमपुर की जनता लगातार तीसरी बार मखदुमपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष बनाने का काम किया है । मखदुमपुर के लोकप्रिय बेटा चुन्नू शर्मा को “बिहार डांस एसोशिएशन” द्वारा आयोजित “बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप” में प्राइड ऑफ़ बिहार सम्मान से सम्मानित किया गया । समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में स्थित बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल में बीते 20 अक्टूबर को बिहार डांस एशोसिएशन ने बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया था जिसमें मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषन चौधरी एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह मखदुमपुर के लोकप्रिय नेता चुन्नू शर्मा को प्राईड ऑफ बिहार के सम्मान से सम्मानित किया गया । मंच पर चुन्नू शर्मा को मगध का मसीहा कह कर पुकारा गया और प्राइड ऑफ़ बिहार सम्मान देकर सम्मानित करने का काम किया गया । इस मौके पर चुन्नू शर्मा ने कहा कि बिहार डांस एसोशिएशन द्वारा प्राईड आफ बिहार सम्मान जो मुझे दिया गया है यह हमारी कर्तव्यों को और बढ़ाता है निश्चित तौर पर हर सम्मान काम करने की प्रेरणा देती है आज जो यह सम्मान दिया गया है इस सम्मान से भी हमें प्रेरणा मिलेगी और हम आने वाले दिनों में और बेहतर सामाजिक कार्य करने का काम करेंगे ।