अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संगठन की मजबूती को लेकर बैठक का आयोजनदेश में संविधान और आरक्षण बचाने की है लड़ाई- साधु पासवानकहा,


प्रकोष्ठ अध्यक्ष बूथ स्तर पर पार्टी को करें मजबूत
जहानाबाद। राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला संगठन की मजबूती को लेकर रविवार को होटल द राजगृह में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान का कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए साधु पासवान ने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि पंचायत अध्यक्ष पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करें और बूथ स्तर पर जाकर हमारे नेता तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीना में की गई उपलब्धियां को बताएं। उन्होंने कहा कि देश में संविधान और आरक्षण बचाने की लड़ाई चल रही है। केन्द्र की मोदी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलने की कोषिष कर रही है। आज देष में जो माहौल बनाया जा रहा है, यह काफी चिंता का विषय है। अंबेडकरवादी और समाजसेवियों पर लगातार प्रहार हो रहा है। हमें बाबा साहब के विचारों पर चलकर अपने अस्तित्व को बचाना होगा और अपने हक-हकूक के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा 17 महीने में किए गए कार्याे को बिहार की जनता ने देखा है। बिहार की जनता भाजपा-जदयू की सरकार से उब चूकी है। आगामी विधानसभा के चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने की। बैठक को पूर्व विधायक सूबेदार दास, धर्मपाल सिंह यादव, परमहंस राय, डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, युवा जिलाध्यक्ष पिन्टू उर्फ छोटू यादव, बैकुण्ठ यादव, राजू शर्मा, गोपाल पासवान, कौलेष्वर पासवान, वीरेन्द्र दास, शैलेश कुमार, साधु यादव, संजीव कुमार, पप्पु मल्लिक, सतीष यादव, मंटू कुमार, सत्येन्द्र दास, आकाश, विक्की यादव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने संबोधित किया।