होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर हुई बैठक ।


जहानाबाद
फूलेशवर रजक मुखिया जामुक प्रखंड जहानाबाद के अध्यक्षता में एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत भवन में (जी पी पी एफ टी ) ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का बैठक आयोजन किया गया ।
बैठक में संस्थागत प्रसव को कैसे बढ़ाया जाय ,सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण हो ,चार प्रसब पूर्ब जांच हो , सभी योग्य लाभार्थियों को एम्बुलेंस की सुविधा मिले ,इस माह में होने वाले मिशन परिवार विकाश अंतर्गत परिवार नियोजन साधनो एवं सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से आंगनबाड़ी ,आशा,एवं ए एन एम् अपने अपने क्षेत्रो में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें ,सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय से सभी बच्चो को टीकाकरण हो एवं टिकाकार्ड भी उपलब्ध कराई जाए ,समय पर जन्म मृत्यु कार्ड भी बनाया जाय ,योग्य लाभार्थियों को अब खुद भी मोबाइल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते है के बारे में बताया गया
बैठक में पंचायत की सभी आंगनवाड़ी सेविका ,आशा कार्यकर्ता ,जीविक दीदी ,वार्ड सदस्य ,महिला प्रयबेक्षिका, पंचायय सचिव आदि उपस्थित थे