कृष्ण मुरारी शर्मा उर्फ टुन्ना बने जदयू के जिला उपाध्यक्ष


जहानाबाद
जनता दल यू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कमिटी का विस्तार करते हुए कृष्ण मुरारी उर्फ टुन्ना शर्मा को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है l जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि टुन्ना शर्मा बहुत मेहनती और कर्मठ जदयू के कार्यकर्ता है l टुन्ना शर्मा जदयू पार्टी के अनेक पदों पर रहकर संगठन का कार्य अनुभव है l पार्टी में जिला उपाध्यक्ष बनने से जिला कमेटी मजबूत होगीl माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश में किए हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगेl 2025 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के लक्ष्य एनडीए समर्थित 225 सीटों पर जीत हासिल करना हैll कृष्ण मुरारी उर्फ टुन्ना शर्मा ने कहा कि पार्टी ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगेl पार्टी हमें जो काम देगी उसे भरपूर कार्य करने का काम करेंगेl जदयू कार्यालय में टून्ना शर्मा को स्वागत किया गया l जदू यू वरीय नेता गुरुआ विधानसभा प्रभारीसंजय सिंह,वजीरगंज विधानसभा प्रभारी डॉ निरंजन कुमार अंबेडकर, अभियान प्रभारी राजेश पटेल, जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख जितेश चंद्रवंशी, अनिल सिंह, रामु पटेल, पप्पू दांगी, विनय विद्यार्थी, मुरारी यादव, बैजनाथ शर्मा, फेकन चौधरी, पंकज कुमार राकेश, मनीष शर्मा ने बधाई दियाll