शिक्षकों के लिए अभिशाप साबित हो रहा जहानाबाद डायट का प्रशिक्षण कार्यक्रम।


जहानाबाद
जहानाबाद ज़िला के हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा में संचालित जिला शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में नित्य प्रति दिन कुव्यवस्था की एक नई कहानी सामने आते रहती है। प्रशिक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर सरकार के राजस्व का बंदर बांट किया जा रहा है। यहां फैले कुव्यवस्था और गुणवत्ता विहीन प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण अवधि के दौरान समय- समय पर इसको लेकर आवाज भी उठाई गई है लेकिन शिकायतों पर कार्रवाई तो दूर उल्टा कई बार डायट प्रशासन द्वारा आरोप लगाने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को ही कोपभाजन का शिकार बनना पडा है। शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक द्वारा मेस संचालक पर डायट परिसर में जहां तहां बासी बचा खाना फेंकने और गंदगी फैलाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर जुर्माना अधिरोपित की कार्रवाई की गई थी। गुणवत्ताविहीन और प्रशिक्षण की औपचारिकता पिछले कई महीनों से चल रही है लेकिन आज तक शिक्षाविभाग, एससीईआरटी पटना या जिला प्रशासन की ओर से कभी कोई जांच पड़ताल इस संस्थान में अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाता है। जिसका लाभ उठाते हुए यहां मनमानी ढंग से संस्थान का संचालन किया जा रहा है।
इस संबंध में हुलासगंज प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं खुदौरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार बताते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में स्वच्छता के प्रसार के लिए हमलोग दिनरात मेहनत कर रहे हैं वहीं डायट परिसर में अस्वच्छता की शिकायत उन्हें भी मिलती है। कुछ लोगों ने यहां पर अव्यवस्था की बात बताई है जो कि डायट जैसे शिक्षण संस्थान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जा सकता है।
इस मुद्दों पर जहानाबाद डायट के प्रशिक्षण प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।