देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

बालिकाओं के राज्यस्तरीय विद्यालय खेल  भारोत्तोलन प्रतियोगिता में, जहानाबाद बना विजेता

अपर समाहर्ता ने विजेताओं एवं सहभागियों को किया  सम्मानित*

जहानाबाद
राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता भारोत्तोलन बालिका अंडर 17/19 ,2024-25 का आयोजन जिला में, 25 से 27 अक्टूबर तक किया गया। आज 27 अक्टूबर को इस सफल आयोजन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता, श्री ब्रजेश कुमार का आगमन हुआ एवं साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन सिंहा , अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्य भर से 14 जिलों की भारोत्तोलन की बालिकाओं की अंडर 17 एवं 19 की टीम देर शाम 24 अक्टूबर से ही खेल भवन सह व्यायामशाला ,गांधी मैदान में जुटने लगी थी। 25 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी एवं जिला में खेल की संरक्षक अलंकृता पांडे के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का आहवाह्न करते हुए जीत की शुभकामना दी गई थी। बेटिया आगे बढ़े इसके लिए जो भी प्रयास किया जा सकता है वह सारे प्रयास जिला में किये जा रहे हैं ।जिला पदाधिकारी के अगुवाई में बालिकाओं की इस प्रतियोगिता के आयोजन में जिला प्रशासन राष्ट्रीय स्तर के मानकों के साथ पूर्ण करने में सफल रहा है।
  आज समापन सत्र में बोलते हुए अपर समाहर्ता, श्री ब्रजेश कुमार बच्चों को संबोधित करते हुए, सर्वप्रथम उन बच्चों से मुखातिब हुए, जो व्यक्तिगत तौर पर कोई मेडल नहीं जीत पाए हैं। उनके द्वारा कहा गया कि “आप स्वयं को विजेताओं से कम ना आके एवं मेहनत करते रहे, अगली बार सफलता आपके भी कदम चूमेगी।” उनके द्वारा तकनीकी टीम, संयोजक टीम एवं आयोजक टीम सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
       इसके पूर्व मुख्य अतिथि अपर समाहर्त्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों विजेता जिला को सम्मानित किया गया।
         जहानाबाद जिला को इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य में ओवरऑल विजेता  जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है ,साथ ही अंडर-17/19 वर्ग में भी जहानाबाद की टीम चौंपियन बन के उभरी है। ओवरऑल प्रदर्शन में पटना की टीम उपविजेता रही। पूरे जहानाबाद के खेल प्रेमियों एवं जिला प्रशासन की ओर से जहानाबाद की  बेटियों को ढेरों बधाइयां दी गई।
          *मेडल टैली एवं चैंपियनों की विवरणि इस प्रकार हैः-*
**सर्वांगीण प्रदर्शन में विजेता जिला जहानाबाद ,
सर्वांगीर प्रदर्शन में उपविजेता जिला पटना**
*अंडर 17 में,*
सर्वश्रेष्ठ भारतोलक ,रिया सिंह (सारण जिला)
टीम विजेताः जहानाबाद-जिला
टीम उपविजेताः भोजपुर-जिला

*अंडर-19 में*
सर्वश्रेष्ठ भारत्तोलक मोनिका शर्मा
टीम विजेताः जहानाबाद-जिला
टीम उपविजेताः पटना-जिला

*विभिन्न भार वर्गों में आज हुए प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची इस प्रकार हैः*

*अंडर 17, 71 किलो वर्ग में*

जनक नंदिनी जिला पटना विजेता
पुष्पा कुमारी जहानाबाद, उपविजेता

*अंडर-19 ,71 किलो वर्ग में* ,

कृतिका राज, जिला पटना ,स्वर्ण पदक विजेता
नेहा राज, जहानाबाद, रजत पदक विजेता
रुखसार खातून, मुजफ्फरपुर, कांस्य पदक विजेता

*अंडर 17 ,76 किलो वर्ग में*

संजना कुमारी, जिला नवादा, स्वर्ण पदक
सलोनी कुमारी जहानाबाद रजत पदक

*अंडर 19,76 किलो वर्ग में*

मोनिका शर्मा जिला जहानाबाद स्वर्ण पदक

*अंडर 17 ,81 किलो वर्ग में,*


अमृता शर्मा जिला जहानाबाद स्वर्ण पदक
*अंडर 19,87 किलो वर्ग में,*
सृष्टि गोस्वामी पटना स्वर्ण पदक विजेता
अन्नी जिला जहानाबाद रजत पदक विजेता

**अंडर 19,87 किलो ग्राम से ज्यादा भार वर्ग में **
अदिति कुमारी बेगूसराय जिला स्वर्ण पदक


कार्यक्रम के अंत में ,धन्यवाद ज्ञापन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ,श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा किया गया। उनके द्वारा सभी विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,साथ ही तकनीकी टीम, खेल की आयोजनों में लंबे समय से जुड़े आयोजक शारीरिक शिक्षकों की टीम का भी धन्यवाद उनके द्वारा दिया गया। श्रीमती कुमारी ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में इस सफल आयोजन का श्रेय जिला में खेल की संरक्षक जिला पदाधिकारी के नेतृत्व को दिया। साथ ही उनके द्वारा प्रतिबद्धता भी जताई गई की खेल संबंधी जो भी कार्य किया जाना है ,उसमें  उनके कार्यालय के द्वारा जिला  पदाधिकारी के निदेशो के आलोक में सभी कार्यान्वन एवं प्रयास  भविष्य में भी पूरी तत्परता के साथ किए जायेंगे।
     अंत में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा के द्वारा तीन दिनों तक चले इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!