जीवन में खुशी और समृद्धि लाने का प्रतीक है दिवाली_ डॉ कश्यप


जहानाबाद
पी पी एम किड्स स्कूल सर गणेश दत्त नगर राजा बाजार जहानाबाद में दीपावली एवं लक्ष्मी पूजा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु कश्यप एवम पी. पी.एम. ग्रुप ऑफ स्कूल स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एस.के. सुनील के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को लक्ष्मी पूजा के बधाई देते हुए डॉ कश्यप ने कहा कि जीवन में खुशी और समृद्धि लाने का प्रतीक है दीपावली ,जब रावण को हराने के बाद भगवान राम को अयोध्या वापसी को दर्शाती है, जो बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत की प्रतीक है।डॉ एस. के. सुनील ने सभी बच्चों को एक एक तुलसी का पौधा देकर तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि तुलसी का पौधा हर आंगन में होना चाहिए क्योंकि तुलसी का न केवल धार्मिक महत्व है बल्कि आयुर्वेद में भी इसका काफी महत्व है, इसलिए सभी बच्चें तुलसी के पौधा अपने अपने आंगन में लगाकर उनकी देखभाल करें प्रिंसिपल नीतू कुमारी ने बच्चों से दीप प्रज्वलित कर दीपावली त्योहार के बारे में अवगत कराया।शिक्षिका जिया शेख, राधिका शर्मा, विद्या शर्मा, द्राक्षा निशात, जशी शर्मा, जीनत ने सभी बच्चों को राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और सबरी के रूप में तैयार कर बच्चों को अपने संस्कृति से अवगत करते हुए एक दूसरे को प्रकाश की पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दिया l साथ ही बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पटाखों का इस्तेमाल ना करें ताकि पटाखे की धुएं से पर्यावरण को खतरा नहीं हो l