जदयू ने किया प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक।


जहानाबाद
जनता दल (यूनाइटेड ) जहानाबाद ने प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया| इसी क्रम में आज जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में हुलासगंज, घोषी ग्रामीण एवं नगर का बैठक हुआ। जिला अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि आज घोषी विधानसभा के हुलासगंज प्रखंड के बैठक की अध्यक्षता हुलासगंज प्रखंड अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने किया, घोषी प्रखंड के बैठक की अध्यक्षता घोषी प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया वही घोषी नगर की अध्यक्षता विनोद केशरी ने किया ।बैठक में विधानसभा प्रभारी ने पंचायत कमिटी की सूची एवं प्रखंड कमिटी की सूची को सत्यापित किया और पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष के दायित्व को विस्तार से बताया । वहीं जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लोग ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करने को बोला एवं सभी पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द अपने पंचायत कमिटी एवं बूथ कमिटी का विस्तार कर लें एवं सरकार के काम को जन जन तक पहुंचाए, इस बैठक में प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं, इनके बदौलत ही पार्टी का कोई कार्यक्रम सफल होता है।
इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष सह जिला से नियुक्त विधानसभा प्रभारी बैजनाथ शर्मा , जिला उपाध्यक्ष सह अभियान प्रभारी राजू पटेल,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा , बिपिन पटेल, मनोरमा देवी, मुकेश शर्मा, मुकुल कुमार, दीपक शर्मा,डॉ अजय नारायण, प्रीति शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं सभी ने एक स्वर में 2025 में फिर से NDA की सरकार बनाने का संकल्प लिया।