देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
वो कलाम नहीं कमाल थेमिसाइल मैन वो बेमिसाल थे ।


वो कलाम नहीं कमाल थे
मिसाइल मैन वो बेमिसाल थे ।
गरीबी में पले बढे, जिद में अपने अड़े रहे
सफलता का पैगाम लिए अंत तक डटे रहे
अपने ज्ञान और विज्ञान से भारत को
विश्व में पहचान दिए
पोखरण में किया परमाणु परीक्षण कर धमाका वाह वाह वतन
मिसाइल मैन ने बनाया मुल्क को
चमक दमक वाला वतन ।
नई दिशा मिली देश को बदली दशा दुनिया में तस्वीर
दुश्मन देशों का हुआ सर्वनाश मिट्टी साख हुआ पतन
हर जवान के दिलों में प्रेरणा भर चल दिए
सुंदर विकसित भारत बना खुद को अमर कर गए
हमारे प्यारे अब्दुल कलाम
करता देश उन्हें दिल से सलाम
सबके चहेते राष्ट्रपति बन
देश को नया आयाम दिया ।
वो कलाम नहीं कमाल थे
मिसाइल मैन वो बेमिसाल थे ।।
ममताज प्रिया ✍️