इंडिया पोस्ट बैंक की ओर से लगाया गया,योजनाओं की दिया गया जानकारी


काको (जहानाबाद)
जहानाबाद के काको प्रखंड के फिरोजी गांव में इंडियन पोस्ट बैंक की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया। बैंक के प्रबंधक रंजन कुमार ने कहा कि इंडिया पोस्ट बैंक की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। लोगों को जानकारी नहीं रहने के कारण इसका लाभ आम ग्रामीण नहीं उठा रहे है। इसको लेकर कार्यक्रम चलाया जा रहे है।
उन्होंने कहा कि इस बैंक में 10 साल से अधिक जितने भी बच्चे है सभी के लिए खाता खुलवा सकते है। इंडिया पोस्ट बैंक में सभी तरह की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बैंक की विशेषता यह है कि अगर कोई खाता धारी बीमार पड़ जाते है। वह पोस्ट ऑफिस पहुंचने में असमर्थ है तो पोस्टमैन की ओर से उसके घर पर जाकर पैसों का भुगतान किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि बैंक में ग्राहक 250 रुपए जमा करके 5 लाख का बीमा ले सकते है। अगर किसी की मौत हो जाती है तो बैंक की ओर से उसके परिवार को 500000 अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर दुर्घटनाग्रस्त होता है इसे इलाज के लिए 100000 उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक के माध्यम से पेंशन योजना भी चलाया जा रहा है। मजदूर और छोटे-छोटे व्यापारी किसान लोग थोड़ी सी राशि जमा कर बुढ़ापे में पेंशन ले सकते है। एक रिटायरमेंट का भी स्कीम चलाया गया है।