डिस्लेक्सिया जागरुकता माह के उपलक्ष्य मेंराउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन


पटना,डिस्लेक्सिया जागरुकता माह के उपलक्ष्य में आज किलकारी बिहार बाल भवन, पटना एवं चेंजइंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में किलकारी बाल भवन में #Act4Dyslexia विषय पर राउंड टेबल सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में ए. के. क्रिएशन, दोस्त लर्निंग फाउंडेशन, पिरामल और PCI जैसे 15 से भी अधिक संस्थानों, अभिभावकों एवं बच्चों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के दौरान चेंज इंक के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. तापस रंजन रॉय ने डिस्लेक्सिया वाले बच्चों की पहचान तथा उनके उपयुक्त सहयोग के ऊपर चर्चा की। साथ ही किलकारी के बच्चों ने डिस्लेक्सिया विषय पर पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन वाले बच्चों को किलकारी बाल भवन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। सभी स्वयं सेवी संस्थानों ने भी अपने अपने कार्यक्षेत्र में डिस्लेक्सिया वाले बच्चों के शैक्षणिक समावेशिता हेतु वचनबद्धता दर्शायी ।
इसके पश्चात किलकारी बाल भवन से अरविंद महिला कॉलेज के रास्ते बिहार शिक्षा परियोजना के मुख्य द्वार तक डिस्लेक्सिया जागरूकता हेतु पदयात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें 150 से भी अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं प्रतिनिधि, अभिभावक एवं बच्चों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में किलकारी कर्मी तथा प्रशिक्षकों का अच्छा सहयोग रहा। साथ ही इस कार्यक्रम में मंजित सिंह, श्री सैयद, रमाशंकर सिंह, डॉ नीरज, साई स्वरुप तथा सौरभ प्रकाश साथ ही अपराजिता फ़ाउंडेशन से शुभम भी उपस्थित हुए।