हनुमान जयंती समारोह का हुआ समापन ,भंडारा में उमड़े लोग


जहानाबाद,:
नगर थाना क्षेत्र के बभना हनुमत स्थान में आयोजित हनुमान जयंती समारोह का बुधवार को समापन हो गया। श्री श्री 108 बाबा मधुसूदन दास जी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में स्थान में पूर्व में 9 दिनों तक दिन में रामचरित्र मानस का नवाह पाठ तथा रात्रि में संतों का प्रवचन का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। बुधवार को समापन पर विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडारा का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें आसपास एवं दूर दराज के सैकड़ो के संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मौके पर पूरा वातावरण सीताराम व हनुमान जी की जयघोष से गुंजयमान रहा। कार्यक्रम को सफल संचालन में मनोज बाबा, मुरारी पांडे, गोपाल जी,अशोक शर्मा, हरे राम शर्मा,संजय कुमार, रमेशजी समेत कई प्रमुख लोग जुटे रहे। जयंती समारोह में पटना से सपरिवार पहुंचे सियाजानकी देवी, अमित कुमार शर्मा ने बताया कि वे प्रति वर्ष स्थान में आयोजित जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं । पूजा अर्चना में भाग लेकर आनंद की अनुभूति होती है।भागवत कृपा से सुख शांति समृद्धि भी मिलती है।
उधर पिंजौर ,नवगढ़, चातर, हाटी एवं अन्य जगहों पर भी जयंती समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। जिले में विभिन्न जगहों पर आयोजित जयंती समारोह के आयोजन पूरा माहौल भक्तिमय रहा।