हम के कार्यकर्ताओं ने दीपा मांझी का किया जोरदार स्वागत


गया।इमामगंज विधानसभा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री से जीतन राम मांझी के बहू दीपा मांझी के आगमन पर गया जिला के कार्यकर्ताओं ने फूल माला और अंग वस्त्र देकर किया जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर किया गया है अभिनंदन बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष मांझी के पत्नी दीपा मांझी का आगमन गया जिला में हुआ है जिस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं और हम पार्टी के संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया आम जनों व महिलाओं में इसके लिए प्रसन्नता व्यक्त की है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान दीपा मांझी ने कहा है कि मैंने गरीबी झेली है गरीबों के बीच रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा पुरी की है ।2009 में जनता का समर्थन मिला और मैं जिला परिषद के लिए निर्वाचित हुई हूं ग्राम स्वराज संगठन के साथ रहकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देती रही हूं आज मौका मिला है इमामगंज विधानसभा की जनता की समस्याओं को हल करने का जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है विकास अधूरे विकास कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे ।भय ,भ्रष्टाचार से हमारे नेता जीतन राम मांझी ने इमामगंज को मुक्त कराया। अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी ।
परिवारवाद के सवाल पर पार्टी के प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने कहा है कि हम पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करती है लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत पार्लियामेंट्री कमिटी की बोर्ड ने पांच व्यक्तियों में सबसे सुयोग दीपा मांझी को मानते हुए टिकट दिया है पार्टी इसका स्वागत करते हैं किसी भी अभ्यर्थी का चयन विभिन्न मानकों के स्तर पर आंका जाता है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक जीतन राम मांझी ने जनता की मांग को ध्यान में रखकर इमामगंज का प्रत्याशी घोषित किया है। जनता का आशीर्वाद दीपा मांझी के साथ है जीत सुनिश्चित है ।
इस मौके पर हम पार्टी रोमित सिंह जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ,विजय कुमार विनोद मांझी रामप्रसाद मांझी , जीपू मांझी ,सुजीत मांझी राम स्नेही मांझी शंकर मांझी दिना मांझी छोटू कुशवाहा बालेश्वर यादव रूबी देवी, आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।