दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल में छात्राओं ने छठ पर्व का किया मंचन


अरवल
आज दिल्ली पब्लिक स्कूल अरवल में अघ्र्य देने से लेकर पारण तक की प्रक्रिया का मंचन करते बच्चे तेज पूरा बैदरबाद अरवल दिल्ली पब्लिक स्कूल, में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कूली बच्चों ने पूरी तन्मयता से छठ महापर्व का मंचन किया। बच्चों ने अघ्र्य देने से लेकर पारण तक पूरी प्रक्रिया बेहतरीन ढंग से की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिकाओं ने छठ गीत गाए और छोटे बच्चों ने पारंपरिक परिधान में सूर्यदेव को अघ्र्य देकर कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका अलीशा कुमारी व शिक्षिका प्रीति कुमारी ,सलोनी ,कुमारी अमिषा सुप्रिया कुमारी अंजू कुमारी इशरत फिरोज रिंकी रेखा ऋषि सोनम पाठक संग के शिक्षक रंजीत कुमार रोशन कुमार मनोज कुमार हरवंश कुमार शंकर कुमार रवि कुमार वरिष्ठ शिक्षक विश्वेश्वर सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। स्कूल के दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन करने से बच्चों में अपनी सभ्यता व संस्कृति का विकास होता है। समय-समय पर स्कूल में इस तरह का आयोजन होना चाहिए। बच्चों में अपनी सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान बचपन से होना चाहिए।