गायत्री परिवार युवा शाखा ने अपने रविवासरीय कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार जहानाबाद की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार 177वें रविवासरीय साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के पावन अवसर पर उपस्थित युवा प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि पौधरोपण अभियान से जुड़ना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है। हमारे जीवन की हर सॉंस वृक्षों के अनुदान की ऋणी है।हर मानव को अपनी सॉंसों का कर्ज चुकाने के लिये कम से कम पांच पौधे अनिवार्य रुप से लगाने चाहिए। हमें जीवन में जीवित रहने के लिए जितनी आक्सीजन की आवश्यकता होती है वह न्यूनतम पांच पूर्ण विकसित वृक्षों द्वारा पूरी की जा सकती है। जिले को हरा-भरा बनाने के लिए गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा निःशुल्क साप्ताहिक पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जाता है। जिले के सभी ऊर्जावान एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों से सादर अनुरोध है कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से जुड़कर जिले को हरा-भरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। हमारा संपूर्ण जीवन वृक्ष पर निर्भर है,वृक्ष के बगैर जीवन की कल्पना की ही नहीं जा सकती।आइए एक पौधा हमारे साथ जरूर लगायें।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के अजीत कुमार,ब्रजकिशोर शर्मा, संजय कुमार, विनोद कुमार उपस्थित थे।