गौलोकधाम को बनाया जाएगा बिहार का छोटा वृंदावन : स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज


यज्ञ में रासलीला और रामलीला के कलाकारों ने बांधा शमा
मखदुमपुर(जहानाबाद) ।। बुधवार की देर शाम प्रखंड के स्थित उमता गांव स्थित गौलोक धाम में चल रहे चातुर्मास यज्ञ में भक्ति की गंगा बह रही है। एक तो यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की उमड़ रही है। वही शाम के समय प्रवचन सुनने के लिए प्रखंड के कई गांव से लोगों की हुजूम उमड़ रही है ।बुधवार की शाम प्रवचन के दौरान यज्ञकर्ता स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज जी ने कहा प्रेम में ही भगवान बसते हैं जहां प्रेम होती है वहां कभी विध्न बाधा उत्पन्न नहीं होती है प्रेम के ही कारण भगवान सबरी के बेर ,विदुर के साग खाये थे। स्वामी जी महाराज ने कहा कि अगर प्रकृति को बचाना है उपस्थिति हर लोग कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए। उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर यज्ञ होती है। वहां भगवान स्वयं विराज मान होते हैं । उन्होंने उपस्थित जनसमूह के बीच घोषणा किया यज्ञ स्थल को बिहार का छोटा वृंदावन बनाया जाएगा। यहाँ पुष्प वाटिका ,गौसेवा ,गुरुकुल की व्यवस्था किया जाएगा ।इस दौरान मगध के नामी गिरामी सह दूरदर्शन पटना के कलाकार अशोक शर्मा ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। वही कलाकार नंदिनी भारद्वाज अंजलि भारद्वाज एवं रोशन राही एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की बौछार कर दी। यज्ञ के दौरान वृंदावन से आये रासलीला एवं रामलीला के कलाकारों ने उपस्थित लोगों को रामायण एवं कृष्णलीला की यादें ताजा कर दिया । यज्ञ में आशीर्वाद लेने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी जहानाबाद पीपी एजुकेशनल ग्रुप के संरक्षक अभिराम सिंह हम नेता पम्पी शर्मा, मनीष कुमार पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा ,तिलकदेव शर्मा ,रणधीर कुमार पिक्कू ,नरेश शर्मा समेत प्रवचन सुनने के लिए हजारों लोग मौजूद थे। वही यज्ञ का पूर्णाहुति गुरुवार को होगा ।