ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर बहु ने किया जीवन लीला समाप्त,मैके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया जान मारने का आरोप।


रतनी फरीदपुर (जहानाबाद) शकूराबाद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक नव विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर अपना जीवन लीला समाप्त कर दी।
घटना की जानकारी जैसे ही मैके वालों को लगी, तत्काल पुलिस को सूचना दी, खबर पाकर मौके पर घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहरा में एक नव विवाहिता ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहारा निवासी शिवबचन दास के पुत्र उपे॑द्र कुमार की पत्नी प्रमिला कुमारी ने ससुराल वालों से तंग आकर अपना जीवन लीला समाप्त कर दी।
वही मृतक प्रमिला देवी के भाई गया जिला के खिदरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम म॑डई निवासी र॑जय कुमार एवं च॑दन कुमार ने बताया कि मेरी बहन को ससुराल वालों ने जान मारकर लाश को गायब करने का प्रयास कर रहा था। मुझे किसी ने घटना के सम्बंध में जानकारी दी तो तत्काल शकूराबाद थाना को सुचित किया और हमलोग मुरहारा पहुंचे। वही घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
वही मृतक के भाई ने बहन के ससुर, भैसुर तथा सास सहित पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी ने मिलकर मेरी बहन को मौत के घाट उतार दिया। वही कहा कि वर्ष 2022 में काफी दान दहेज देकर अपनी बहन की शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद मेरी बहन को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित किया करता था और अंत में मौत के मुंह में धकेल दिया।और मैके वालों में चित्कार मचा हुआ है तथा सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा । उन्होंने बताया कि फिलहाल ससुराल वाले फरार है फिर भी पुलिस कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी तक इस सम्बंध में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए कारवाई की जाएगी।