छापामारी के नाम पर बिजली विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं अवैध वसूली- पूर्व विधायक राहुल शर्मा।


जहानाबाद
बिजली विभाग के पदाधिकारी छापामारी के नाम पर कर रहा है अवैध वसूली कर रहे हैं पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने लिखित आवेदन देकर मुख्यमंत्री से इसकी जांच करने की मांग की है ,उन्होंने कहा है कि मैं क्षेत्र भ्रमण के लिए जब गए तो आम लोगों द्वारा या शिकायत प्राप्त हुआ है कि बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गांव में बिजली चोरी की छापामारी करने के लिए आते हैं लेकिन जिन लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा जाता है उनसे अवैध पैसे की वसूली की जाती है जो लोग पैसा नहीं देते हैं उन पर प्राथमिकी की दर्ज की जाती है जो पदाधिकारी के चढ़ावा चढ़ाते हैं उन पर प्राथमिकी की दर्ज नहीं की जाती है, जो भी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं वह आवेदन देते हैं उनके के यहां बिजली विभाग द्वारा छापामारी किया जाता है ,और उसे से अवैध वसूली किया जाता है बिजली कनेक्शन देने में टाल मटोल किया जाता है और जब तक बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली नहीं किया जाता है तब तक कनेक्शन नहीं दिया जाता है कनेक्शन अवैध वसूली नहीं की जाती है । जो लोग भी ऑनलाइन आवेदन करते हैं इस किसी कारण लगाकर उसे अस्वीकृत किया जाता है इन्हीं सब बातों को लिखकर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री कार्यालय को दिया गया है मुख्यमंत्री कार्यालय से उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिया है उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक द्वारा जो आरोप लगाया गया है उसकी जांच कराया जाए और जो लोग भी इस कारनामे में शामिल है जांच कर उन पर कार्रवाई किया जाए और इसकी सूचना पूर्व विधायक को भी दिया जाए इससे बिजली विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।।