दीपावली और छठ पूजा को लेकर दीपोत्सव व रंगोली प्रतियोगिता के साथ दीया मेकिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन!!


जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित सुलतानी पंडूई में स्थित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में काफी धूम धाम से दीपोत्सव कार्यक्रम के साथ साथ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी बच्चों के बीच दीपावली का शुभ संदेश भी दिया। इस अवसर पर बिहार की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक छठ पर्व को लेकर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने “कांच ही बांस के बहंगिया”केलवा के पाट पर गीत गाकर मंत्र मुग्ध कर दिया* ।इस अवसर संगीत शिक्षक प्रिंस कुमार ने भी अपनी प्रस्तुति से बच्चों एवं अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पूरे कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि दीपावली पर्व धर्म की विजय का प्रतीक है। साथ ही साथ यह दीप यह संदेश देता है कि स्वयं को कष्ट में रहते हुए भी कैसे दूसरे की जीवन को रोशन करते है। बच्चों ने आकर्षक रंगोली बनाकर सभी अतिथियों को आश्चर्य में डाल दिया। इस पूरे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर अनुभव सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में आत्म विश्वास के साथ उनकी प्रतिभा को सही राह मिलता है।
इस अवसर पर विद्यालय में प्रोफेसर अनूप कुमार सिन्हा, दंत चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार, वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिंह, राहुल शर्मा , सी योगी, रिंकू , आर्या सिन्हा,वैष्णवी कुमारी, नेहा कुमारी , स्वीटी कुमारी ,काजल कुमारी, प्रीति कुमारी , अमृता कुमारी आदि सभी शिक्षक एवं सैकड़ों बच्चों की उपस्थिति थी।