देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

दीप जलायेंगे

💐दीप जलायेंगे 💐

दीप  जलायेंगे हम  द्वार सजायेंगे
फूलझडियों संग दीवाली मनायेंगे।
💐💐
प्रज्वलित  हो  प्रेम स्नेह की किरणें
मन के हर कोने से अंधकार मिटायेंगे।
💐💐
बुद्धि  रूपी  बर्तन  को स्वच्छ कर
ज्ञान धन  लक्ष्मी  का  रूप संवारेंगे।
💐💐
प्रेम शांति शक्ति गुणों का श्रृंगार कर
विश्व के कल्याण की ज्योति जलायेंगे
💐💐
हम बांटेंगे  मिठाई  मुस्कान की सदा
राग  द्वेष दरिद्र को झाड़ू  से भगायेंगे।
💐💐
दीपराज  दीप से पूर्ण करें कामना
लक्ष्मी संग गणेश हर साल बुलायेंगे।
💐💐
भारतीय परम्परा सभ्यता संस्कृति है
धर्म कर्म का ये पर्व सदा हम निभायेंगे।

सावित्री सुमन
जहानाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!