महिला काव्य मंच का सम्मेलन संम्पन्न


दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच के तत्वावधान में सत्यवती महाविद्यालय अशोक बिहार का ऑडीटोरियम में सप्तम अंतरराष्ट्रीय वार्षिकोत्सव 2024 के अवसर पर महिला काव्य मंच की अंतरराष्ट्रीय का का कवयित्री सम्मेलन , संगोष्टी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । महिला काव्य मंच एवं हिंदी विभाग सत्यवती महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय की महिला काव्य मंच की सम्मेलन समारोह का उद्घाटन मकाम ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. नरेश नाज एवं सत्यवती महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजू सेठ द्वारा किया गया । सम्मेलन में मकाम के वैश्वक अध्यक्षा डॉ. नीतू सिंह राय , मकाम ट्रस्ट की अध्यक्षा नियति भारद्वाज द्वारा महिला विकास पर विचार व्यक्त की तथा अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच बिहार की अध्यक्षा डॉ. उषाकिरण श्रीवास्तव की बेटियां कविता एवं विचार पर अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । अन्य लोगों के अलावा फ्रांस की अध्यक्षा कुलवंत कौर , बोस्टन अमेरिका की आशा सिंह , दुबई से स्नेह दे ,डॉ कमला सिंह , गुजरात , बंगाल , झारखण्ड , हरियाणा , लद्दाख , उत्तरप्रदेश , कनार्टक , पंजाब आदि राज्यों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया ।