सही पोषण पंचायत रोशन बनाने का लिया मुखिया ने संकल्प ।


मखदुमपुर (जहानाबाद)
कलामुद्दीन मुखिया कोहरा मखदुमपुर के अध्यक्षता में एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत भवन कोहरा में (जी पी पी एफ टी ) ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का बैठक आयोजन किया गया ।
मुखिया जी के उपस्थिति में सभी आंगनवाड़ी, आशा ,जीविक ,विकास मित्र एवं वार्ड सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी की सबके प्रयास से हमलोगों को सभी महादलित टोलों में कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर उसको एन आर सी घोसी जरूर भेजे ताकि उसका सही इलाज हो सके एवं बच्चो को सुपोषित बनाया जा सके सभी आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी के दुआरा बताया गया कि कुपोषित बच्चे तो है लेकिन जानकारी के अभाव के कारण वो तैयार नहीं होते है,मुखिया जी ने सभी लोगो को आश्वस्त किया है कि जहाँ भी मोबिलाइजेशन करने की जरुरत होगी हम वहां खु चलकर लोगो को समझाने का प्रयास करेंगे।
बीसीएम् विकास जी ने बताया कि 30 अक्टूबर तक हर हाल में पंचायत के सभी योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनबाने के लक्ष्य रखे ताकि गरीब और साधारण परिवार के सभी लोगो को पांच लाख तक का स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हो साथ ही संस्थागत प्रसव को कैसे बढ़ाया जाय इसके लिए भी लोगो को जानकारी दी गयी
पिरामल फाउंडेशन से संतोष कुमार के दुआरा बताया गया कि इस पंचायत को हमलोग सर्व प्रथम होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखते है उसके बाद कालाजार और फाइलेरिया मुक्त पंचायय बनाने पर कार्य करेंगे, सभी लोग मिलकर ही अपने पंचायत के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किये है उसको प्राप्त कर सकते है कोहरा पंचायत को हमलोग कुपोषण मुक्त पंचायत हेतु अन्नप्रासन कार्यक्रम को हमलोगों सफल बनाना पड़ेगा ताकि सही उम्र पर ही बच्चो को ऊपरी आहार की सुरुआत करवाना पड़ेगा ताकि कुपोषण उसको पराजित नहीं कर पाए । बैठक में वार्ड सदस्य ,पंचायत समिति एवं मुखिया जी से किस प्रकार आशा ,आंगनवाड़ी सहायता ले सकती है इसके बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी ।