देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बिसुनगंज थाना की पुलिस ने चोरी के 3 घंटे बाद ही बरामद की जेसीबी मशीन


जहानाबाद
बिशुनगंज थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बराज के समीप से संचालित राम इट उद्योग से बुधवार की रात्रि गायब हुए जेसीबी मशीन को नालंदा जिले के हिलसा बाईपास के समीप से बरामद कर लिया है। गुरुवार को 8 बजे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष फूलचंद कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 2:00 बजे बराज के समीप संचालित राम इट उधोग से एक जेसीबी मशीन गायब हो गई थी जिसकी सूचना मशीन मलिक नगमा गांव निवासी छोटे लाल यादव ने रात्रि 3:00 बजे दिया । सूचना के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने जेसीबी का पीछा करना शुरू किया एवं हिलसा बाईपास के समीप से बरामद कर लिया है।