आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के द्वारा धनतेरस- दीपावली के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों के बीच बर्तन सेट और बेडशीट का वितरण किया गया।


जहानाबाद
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के बतौर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद श्री राजीव रंजन सिन्हा ने शिरकत की।सोसायटी के चेयरमैन डाॅ सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के हाथों लगभग 100 जरूरतमंद लोगों को बर्तन सेट एवं बेडशीट प्रदान किया गया।यहां यह बताना समीचीन होगा कि जरूरतमंद लोगों का चयन प्रबंध समिति सदस्यों के द्वरा किया गया था।
वितरण कार्यक्रम की शुरूआत सोसायटी के चेयरमैन द्वरा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के स्वागत एवं स्वागत के क्रम में रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद के गठन से लेकर अबतक के प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा से हुई। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, जहानाबाद, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी श्री राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि रेडक्रॉस पीड़ित मानवता के सेवार्थ एक समर्पित अन्तरराष्ट्रीय संस्था है।आज जहानाबाद,रेडक्रॉस सोसायटी का यह पहल प्रशंसनीय है।इस कार्यक्रम में आकर मुझे अच्छा लगा।उपस्थित लोगों से उन्होंन अपील की कि जिनका राशन कार्ड नहीं बना है और जिन्हें इन्दिरा आवास नही मिला है,वे आवेदन करें।सोसायटी के चेयरमैन ने कहा कि जहानाबाद, रेडक्रॉस सोसायटी विगत कई वर्षों से धनतेरस के मौके पर और अन्य कई मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करता आ रहा है।यही कारण है कि इस शाखा को राज्य में एक क्रियाशील शाखा के रूप में महत्व प्राप्त है।वाइस चेयरमैन इबरार अहमद ने कहा कि सोसायटी पूरी निष्ठा से जरूरतमंद लोगों की सेवा करती है।इसी सेवा भावना का प्रतिफल है-आज का यह कार्यक्रम। सोसायटी के सचिव, राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि सोसायटी की लगातार कोशिश रही है कि जरूरतमंद लोगों की सेवा समर्पण के साथ की जाय।आज जो सामग्री वितरित की जा रही है और जिस थैले में रखकर लोगों को दिया जा रहा है,उसे पूर्व डीजीपी,तमिलनाडु डाॅ करुणा सागर के द्वारा रेडक्रॉस, जहानाबाद को उपलब्ध कराया गया था।उन्होंन जहानाबाद रेडक्रॉस सोसायटी को जरूरतमंदों की सेवा के लायक बनाने में महती योगदान दिया है।इस मौके पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को सोसायटी द्वारा बर्तन सेट और बेडशीट उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य है।सोसायटी निरन्तरता में ऐसा कार्य करता रहे,इसके लिए हम तमाम लोगों को गम्भीरता से पहल करने की आवश्यकता है।
रेडक्रॉस द्वारा बर्तन सेट एवं बेडशीट प्राप्त करने पर सभी लोगों के चेहरे खिल उठे।इस मौके राज कुमार शर्मा ,मनोरमा सिंह, सुनीता कुमारी,रणजीत राजन,मुकेश कुमार गौतम,जयप्रकाश चन्द्रवंशी,मनोज कुमार रंजन,अजीत कुमार,संतोष श्रीवास्तव, प्रह्लाद भारद्वाज सभी प्रबंध समिति सदस्य, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद एवं पूर्व प्रखंड, काको जीतेश कुमार मौजूद रहे।सधन्यवाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।