मखदुमपुर गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला के तीसरे दिन नागमण्डल नामक नाटक का हुआ मंचन


मखदुमपुर ।। बुधवार की शाम मखदुमपुर बाजार स्थित गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला के तीसरे दिन लेखक गिरीश कर्नाड रचित नागमंडल नामक नाटक का मंचन किया गया । उत्तराखंड के देहरादून से आए एकलव्य थिएटर ग्रुप के द्वारा नाटक का मंचन किया गया। नाटक में एक रानी एवं उसका पति अ के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।नाटक में नव विवाहित रानी की पति अपन्ना अपने पत्नी से नाराज रहता है।हर दिन घर केवल दोपहर में खाने आता था,रानी अपने पति को रिझाने का अथक प्रयास किया ,नाटक में
रानी को इच्छाधारी नाग से प्रेम हो जाने एवं कुछ महीने बाद इच्छाधारी नाग द्वारा गर्भवती हो जाने समेत कई दृश्यों का मंचन किया गया। नाटक में रानी का किरदार जागृति कोठारी ,अपन्ना का किरदार अखिलेश नारायण, नाग का किरदार जय सिंह समेत कलाकारों ने प्रस्तुति दी ।इसके पूर्व तीसरे दिन मंच का उद्घाटन डीएसपी सह मखदुमपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता तिलकदेव शर्मा उपेंद्र सिंह नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शाहजहां खान एवं नाट्य मेला के निर्देशक मिथिलेश सिंह के द्वारा दी प्रचलित कर किया गया ।इसके पूर्व नालंदा से आए जादूगर राजकुमार के द्वारा जादू की प्रस्तुति किया गया वही कार्यक्रम को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।