मखदुमपुर गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला के चौथे दिन ए लड़की नामक नाटक का हुआ मंचननेपाल से आये कलाकारों ने मगही गीतों की प्रस्तुति कर बांधा समां


नाट्य मेला में भीड़ के सामने छोटा पड़ गया आयोजक का पंडाल
मखदुमपुर।। गुरुवार की शाम मखदुमपुर गांधी मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला के चौथे दिन हिमाचल कल्चर रिसर्च फोरम थिएटर हिमाचल प्रदेश मंडी द्वारा प्रस्तुत ऐ लड़की नामक नाटक का मंचन हुआ। लेखक कृष्णा सोबती एवं निर्देशक सीमा शर्मा द्वारा रचित नाटक में ऐ लड़की में एक वृद्ध स्त्री एवम उसकी बेटी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।जो मृत्यु के इंतजार में रहती है जिसे मौत का डर भय समाप्त रहती है ।नाटक में मां की कलाकार निर्देशक सीमा शर्मा ने किया जबकि बेटी का किरदार दक्षा उपाध्याय, डॉक्टर का किरदार कश्मीर सिंह ने किया ।इसके पूर्व प्रयास पटना के द्वारा बाल विवाह नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। साथ ही संतोष तूफानी द्वारा लोकगीत की प्रस्तुति दिया गया।नाट्य मेला नेपाल से आए महादलित समुदाय के कलाकारों ने मगही झिझिया नृत्य की प्रस्तुति किया ,नेपाली कलाकारों ने तोहरे भरोसे बरहम बाबा जितिया राचोली हो कि समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर मगध की महान झूमर की याद दिला दी । महिला कलाकार अपने सिर पर घड़ा लेकर नृत्य का प्रस्तुति दिया , जिसे देख दर्शक दीर्घा तालियां बजाने पर मजबूर हो गया।वही कलाकार दीपक शर्मा हम ही मगहिया रे भैया हम ही मगहिया…. हे धरती चांद सितारे मगही तुझे पुकारे …..समेत कई गीतों की प्रस्तुति किया वही झिझिया गीत के दौरान नेपाली कलाकारों ने मांदर की छाप देकर खूब वाह वाही लूटी, इस दौरान उपस्थित दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए ।इसके पूर्व चौथे दिन मंच का उद्घाटन जिला कला पदाधिकारी चांदनी कुमारी थाने में तैनात दरोगा चंदा रानी हिमाचल मंडी से आई लेखिका सीमा शर्मा नाट्य मेला के आयोजक मिथिलेश सिंह समेत कई आगत अतिथियों ने दीप प्रचलित कर किया ।इस दौरान नाटक के आयोजक मिथिलेश सिंह ने कहा हमारे मंडली के द्वारा प्रत्येक वर्ष मखदुमपुर गांधी मैदान में नाट्य मेला आयोजित किया जाएगा ।वहीं चौथे दिन इस कदर भीड़ बढ़ गई की आयोजन के पंडाल छोटा दिखाई देने लगा।पंडाल के अंदर बाहर और अगल बगल लगे वाहनों के छत पर बैठ नेपालि नृत्य एवम नाटक देख रहे थे।