देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
21.10.2024) 102 आतुर वाहन (एम्बुलेंस) कर्मचारी


(21.10.2024) 102 आतुर वाहन (एम्बुलेंस) कर्मचारी संघ जिला शाखा-जहानाबाद ( संबद्ध महासंघ गोप-गुट/ऐक्टू ) के बैनर तले दो सुत्री मागों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन का समर्थन करते हुए घोसी विधायक कॉमरेड रामबली सिंह यादव*
*# घोसी विधायक कॉमरेड रामबली सिंह यादव जी ने आंदोलन की मांग का समर्थन करते हुए सिविल सर्जन को धरना स्थल पर बुलाकर एम्बुलेंस चालको की जायज मांगो को शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया है !