देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
+2 उच्च विद्यालय विवाद में दीपोत्सव का आयोजनअरवल


दीपावली के शुभ अवसर पर +2 उच्च विद्यालय वलिदाद मे समस्त विद्यालय परिवार की ओर से दीपोत्सव का आयोजन किया गया । इसमें विद्यालय की छात्रा इंशिया कुमारी रानी खातुन विनती कुमारी एंव नेहा कुमारी एंव इत्यादी ने मनमोहक रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओ एंव सभी शिक्षक, शिक्षकाए को शुभकामना दिया। एंव पुरे विद्यालय परिवार दीपोत्सव मनाई