देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

गांधी मैदान मखदुमपुर में 12 व राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का हुआ शुभारंभ

मखदुमपुर ।। सोमवार को मखदुमपुर बाजार के गांधी मैदान में 12 वा राष्ट्रीय प्रयास नाट्य मेला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय विधायक सतीश दास  जिला परिषद सदस्य संगीता देवी नगर पंचायत के अध्यक्ष मीना देवी दीपक कुमार प्रोफेसर श्याम शर्मा बांके बिहारी साव मिथिलेश सिंह रूपा सिंह समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर मिथिलेश सिंह द्वारा लिखित मगही नाटक पुस्तक देवन मिशीर का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में दूरदर्शन के कलाकार सतेन्द्र संगीत के द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति की गई गणेश वंदना से शुरू हुई सुर तान भक्ति गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।गायक सत्येंद्र संगीत प्यार में लोगवा बीमार काहे होला … हे जग जननी है जगदंबा… इन आंखों का कहना भी क्या…. समेत कई गीतों की प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी नाटक का मंचन किया गया ।नाटक में कलाकारों ने भगवान इंद्र अर्जुन कुंती दुर्योधन गांधारी परशुराम भीम श्री कृष्णा समेत कई लोगों के भेष में नाटक का प्रस्तुति दिया। मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे , मेला के आयोजक मिथिलेश सिंह बताया की मेला 25 अक्टूबर तक चलेगा ,जिसमे प्रतिदिन नाटक आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!